aadhaar pan linking online
Aadhaar-PAN Linking की आखिरी तारीख से पहले अगर आपने ये 5 बड़ी गलतियाँ नहीं सुधारीं, तो आपका PAN inoperative, टैक्स रिफंड बंद और ₹1000 पेनल्टी तय! पूरी डिटेल अभी पढ़ें।

सोर्स
Table of Contents
aadhaar pan linking online
is mandatory for all PAN holders in India. Aadhaar-PAN Linking ensures smooth income tax filing and avoids penalties.
aadhaar pan linking online क्यों जरूरी है और आखिरी तारीख क्या है
भारत सरकार ने सबसे अंतिम दिनांक तय की है 31 दिसंबर 2025 तक पेन को आधार से लिंक करना जरूरी है जो लोग आधार एनरोलमेंट आईडी के आधार पर पेन प्राप्त किए थे 1 अक्टूबर 2024 से पहले उन्हें भी इस वर्ष के अंत तक अपनी स्थाई आधार नंबर के साथ लिंक करना आवश्यक हैअगर आपने अपना आधार पेंसिल लिंक नहीं किया है तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा इसका मतलब कि अब आप पैन को वैध तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। aadhaar pan linking online
Aadhaar-PAN Linking में देरी करने पर क्या होगा भारी नुकसान
अगर आपका Aadhaar-PAN Linking तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा तो इसका मतलब
- आयकर रिटर्न नहीं दायर कर पाएंगे आपका
- इनकम टैक्स रिफंड भी रोका जा सकता है
- बैंकिंग, लोन, इन्वेस्टमेंट, शिप और दूसरे व्यक्तिगत कामों में भी दिक्कत आ सकती है।
- टीडीएस या टीसीएस ज्यादा कट सकता है
- ऑनलाइन फाइलिंग में भी दिक्कत आ सकती है और इसकी सेवा भी बंद हो सकती है।
इसका मतलब कि आपकी जो भी फाइनेंशियल गतिविधियां आप करते हैं वह रख सकती हैं अगर यह लिंकिंग पूरी नहीं हुई तो।

Aadhaar-PAN Linking की 5 सबसे बड़ी गलतियाँ जो लोग करते हैं
यहां वह गलतियां बताई जा रही हैं जिनकी वजह से लिंकिंग फेल हो जाती है और लोगों को नुकसान होता है साथी उनके समाधान भी दिए गए हैं-
- गलती नंबर 1: नाम में फर्क (नेम मिसमैच)पेन और आधार में नाम अलग-अलग होने से भी लिंकिंग में दिक्कत आती है।
- समाधान: 1. पैन करेक्शन के लिए NSDL/UTIITSL पोर्टल पर जाएं
- 2. आधार करेक्शन के लिए UIDAI पोर्टल/आधार सेंटर पर जाएं
- गलती नंबर 2: जन्मतिथि में बदलाव (DOB Mismatch)नाम की तरह, DOB गलती से डिटेल्स मैच नहीं होती
- समाधान: आपका जन्म तिथि Aadhaar और PAN में बिलकुल समान होना चाहिए। UIDAI या PAN correction प्रक्रिया से इसे ठीक कराएँ।
- गलती #3: मोबाइल नंबर या ई-मेल mismatchअगर आपका मोबाइल नंबर दोनों में अलग है, तो OTP वेरिफिकेशन फेल हो सकता है।
- समाधान:पहले दोनों डिटेल्स एक जैसी कर लें, फिर लिंकिंग करें।
- गलती #4: Phonetic या Spellings की ट्रिकी समस्याएँकभी-कभी नाम तो सही लगता है, लेकिन उच्चारण/स्पेलिंग में छोटा फर्क लिंकिंग रोक देता है।
- समाधान:दोनों डॉक्यूमेंट में एक जैसे Spellings सुनिश्चित करें।
- गलती #5: पुराने या outdated दस्तावेज़पुराना फोटो या नाम पुराने दस्तावेज़ों में होने से भी लिंकिंग फेल होती है।
- समाधान:पहले Aadhaar या PAN संबंधित डिटेल अपडेट कराएँ।
aadhaar pan linking online सही तरीके से कैसे करें (Step-by-Step)
सही तरीके से आधार पर लिंकिंग कैसे करें इसका ऑफिशियल प्रक्रिया नीचे दिया गया है-
ऑनलाइन तरीका-
- Income Tax e-filing वेबसाइट खोलें
- Link Aadhaar ऑप्शन चुने
- PAN+Aadhar+OTP डालें
- सबमिट
SMS से लिंक करें
- UIDPAN <12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN>
- 567678 या 56161 पर भेजें
ऑफलाइन तरीका– अगर ऑनलाइन लिंकिंग नहीं हो पा रही है तो आप ऑफलाइन भी लिंक कर सकते हैं
- NSDL/ UTIITSL service center पर जाएं
- Annexture 1 फॉर्म भरे डॉक्यूमेंट जमा करें
- यदि जरूरी हो तो बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करायें
अगर आपने Deadline Miss कर दी तो क्या होगा aadhaar pan linking online पेनल्टी ₹1000 से कैसे बचें
हालांकि 31 दिसंबर 2025 के बाद सिर्फ पैन निष्क्रिय होगा आप उसे चाहे तो फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं जिसके लिए आपको ₹1000 पेनल्टी जमा करनी पड़ेगी और उसके बाद लिंकिंग आधार प्रक्रिया दोबारा से पूरा करना पड़ेगा।
आखिर में एक चेतावनी
31 दिसंबर 2025 के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं अगर आधार पेंटिंग अभी तक नहीं की है तो आज ही सुनिश्चित करें आपके डॉक्यूमेंट मैचकरें गलतियां सुधारी हो और लिंकिंग पूरा हो गया है
